ऐतिहासिक स्थलों से परिचित कराने के लिए कन्या शाला जयनगर ने किया शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
ऐतिहासिक स्थलों से परिचित कराने के लिए कन्या शाला जयनगर ने किया शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/विश्रामपुर – प्रदेश के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से परिचित कराने व बच्चों के चहुंमुखी विकास के उद्देश्य से प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। जिसमें विद्यालय के 43 बच्चे व उनके पालक सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व शिक्षक गण शामिल रहे। भ्रमण के लिए बस की व्यवस्था की गई थी ,जिसे शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के सदस्य, पालकगण, ग्रामीण व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। बच्चों को सर्वप्रथम सरगुजा जिले के अंतर्गत कलछा- भदवाही ग्राम के सतमहला मंदिर समूहों का भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों को प्राचीन मंदिरों के भग्नावशेषों व मूर्तियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बच्चों को देवगढ़ मंदिर ले जाया गया, जहां बच्चों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। देवगढ़ में सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इसके पश्चात बच्चों को रामगढ़ स्थित सीता बेंगरा, लक्ष्मण बेंगरा, जोगीमारा गुफा व हाथीपोल गुफा का भ्रमण कराया गया। यहां गुफाओं में स्थित नाट्यशाला, ब्राम्ही लिपि सहित बच्चों को भगवान श्री राम जी के वनवास काल, महाकवि कालीदास जी की रचना आदि से संबंधित प्राचीन इतिहास की जानकारी प्रदान की गई। बच्चों के द्वारा रामगढ़ स्थित मंच पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। रामगढ़ में सभी बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में आनंद के साथ अपने गौरवशाली इतिहास एवम संस्कृति को जाना। पालकों, ग्रामीणों व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा इस भ्रमण की सराहना की गई। इस भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती रीता देवी, सुश्री गरिमा श्रीवास व लौकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।