December 23, 2024

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिले के कुल 185 वर-वधु बँधे परिणय सूत्र में

जिले के अलग-अलग 04 स्थानों पर किया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद, 27 फरवरी 2024
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिले के अलग-अलग 04 स्थानों में संपन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कुल 185 वर-वधु परिणय सूत्र में बँधे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद के टाऊन हाॅल में आयोजित समारोह में कुल 16 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 13 गुण्डरदेही के शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 55 जोड़े तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा के बाजार मैदान में आयोजित समारोह मेें कुल 74 जोड़े तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरसुली के नर्मदा धाम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 42 जोडे़ वर-वधु का विवाह संपन्न कराया गया तथा वर-वधुओं को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रियाँ देकर मंगलमय जीवन व्यतीत करने आशीर्वाद प्रदान किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विपिन जैन ने बताया कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के चारों स्थानों में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई थी। जिला प्रशासन के सहयोग से चारांे स्थानों में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *