अनुशासन की पार्टी भाजपा में ये कैसी अनुशासनहीनता
दीवार लेखन में प्रारूप से हटकर कोरिया एमसीबी जिले में लिखा जा रहा विकास महतो का नाम
कोरिया / एम सी बी – सभी जानते हैं की भारतीय जनता पार्टी अपनी अनुशासन और वसूलों के लिए विश्व विख्यात है जहां पर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के पास अपना अधिकार पूर्णतः सुरक्षित रहता है और जिसे भाजपा का एक एक सिपाही मानता है। स्वीकार करता है।परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा लोकसभा क्षेत्र क्र.04 अंतर्गत कोरिया और एम सी बी जिले में हर जगह दीवार लेखन में “एक बार फिर से मोदी सरकार”के साथ विकास महतो का नाम लिखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो लोकसभा स्तर पर नियुक्त एक बड़े नेता के द्वारा बैठक में ऐसी बातों को लेकर हिदायत भी दिया गया था। इसके बाद भी मनमाने ढंग से कोरबा जिले से अन्यत्र कोरिया और एमसीबी जिले के सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों के घरों सहित सरकारी गैर सरकारी भवनों की दीवारों पर विकास महतो का नाम लिखा जा रहा है। जबकि बात करें भाजपा या कांग्रेस की ओर से तो कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के लिए तो अब तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी का नाम सूचीबद्ध नही किया गया है। वहीं अपने मुंह मिट्ठू मियां वाली बात कहें तो विकास महतो अपने आपको अघोषित तौर पर कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी मानकर चल रहे हैं और शायद तभी अन्यत्र जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं से गुप्त संपर्क साधते फिर रहे हैं जिसका नतीजा कई क्षेत्रों में संगठनात्मक तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में आपसी खटमंडल की स्थिति निर्मित हो रही है और कार्यकर्ताओं की एकजुटता भंग हो रही है। जैसी जानकारी सूत्रों से मिली है उसके बिना पर दीवार लेखन का कार्य जिलों की ओर से कराए जाते हैं परंतु कोरिया और एम सी बी जिले में अन्यत्र जिलों से लोग आकर रात में चोरी छुपे दीवार लेखन कर रहे हैं और विकास महतो का नाम लिख रहे हैं। जिसको लेकर आम मतदाताओं और भाजपाईयों सहित कांग्रेस खेमे में कौतुहल का विषय ब्याप्त है। बहरहाल जिस तरीके से एमसीबी और कोरिया जिले से कोरबा लोकसभा सीट के लिए स्थानीय प्रत्याशी की मांग दोनो राष्ट्रीय पार्टी से जोरों पर है।बावजूद इसके इस तरह से प्रत्याशी की घोषणा पूर्व ही विकास महतो का नाम लिखे जाने का क्या औचित्य है और जो बात लोगों के गले से नही उतर रही है। और क्या ऐसा करके विकास महतो के शुभचिंतक लोकसभा चुनाव का माहौल बिगाड़ना चाह रहे हैं जिससे चरणदास महंत को सीधा फायदा पहुंचे और भाजपा को बड़ा नुकसान हो। हालांकि इसकी एक बड़ी वजह यह भी है की वर्तमान कोरबा लोकसभा सांसद पर महंत परिवार का कब्जा है और बीते वर्षों में लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया और एम सी बी जिले में किसी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है तो वहीं पूर्व भाजपा सांसद बंसीलाल महतो ने भी यही हाल किया था और शायद क्षेत्र का दौरा भी नहीं थे।जबकि वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत बराबर इस क्षेत्र में दौरा करती आईं हैं। फिर जब ऐसे में इस क्षेत्र के बुद्धजीवी ग्रामीण व शहरी जन इस क्षेत्र के लिए मोदी की गारंटी के साथ क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग कर रहे है तो विकास महतो के नाम का प्रचार प्रसार किया जाना कैसी राजनीति है जो अपने ही पार्टी का चिच्छा लेदर कराने पर उतारू है।