संत रविदास जयंती पर सेजस,भुनेश्वरपुर में हुआ नेवता भोजन”
“संत रविदास जयंती पर सेजस,भुनेश्वरपुर में हुआ नेवता भोजन”
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ छात्रों को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराने एवं विद्यालय से समुदाय का आत्मीय संबंध विकसित करने हेतु विकासखंड रामानुजनगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भुवनेश्वरपुर के छात्रों के साथ “नेवता भोजन” का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्राइमरी एवम मीडिल स्कूलों में नेवता भोजन का आयोजन व्यापक रूप से चल रहा है इसमें शिक्षक, पालक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक लगातार जुड़ रहे हैं। भुवनेश्वरपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नेवता भोजन का आयोजन जनपद शिक्षा समिति के सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू जनपद पंचायत रामानुजनगर एवं विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री रामरतन साहू ने हलवा एवं फल प्रदाय कर छात्रों के साथ भोजन किया।
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से संबंधित योजना के लक्ष्य प्राप्त करने के छत्तीसगढ़ में सरकार ने न्योता भोजन के रूप में लागू किया है। कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास एवम जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में विकास खंड रामानुजनगर में बड़ी संख्या में विद्यालयो में न्योता भोजन चल रहा है। समुदाय के लोग, जनप्रतिनिधि, पालक एवम शिक्षक न्योता भोजन से जुड़ रहे हैं। छात्रों को फल, खीर, मीठा भोजन, पूड़ी, अंकुरित दाना दिया जाता है, जिससे मिड डे मिल प्राप्त करने वाले छात्रों को पूरक पोषण शक्ति मिलता है। विद्यालय स्थानीय समुदाय का संबंध मजबूत होता है। इससे छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ती है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन संचालन समूह “हंस वाहिनी स्व सहायता महिला समूह” के अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी यादव से चर्चा कर प्रतिदिन गर्म एवम गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन बनाकर छात्रों को खिलाने का आग्रह किया।
रामानुजनगर के ही प्राथमिक शाला उखडहियापारा बरबसपुर के प्रधान पाठक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने अपने पुत्र अनुपम सिंह के जन्म दिवस पर छात्रों के साथ, संकुल के सभी शिक्षको की उपस्थिति में पूड़ी एवम पनीर सब्जी के साथ न्योता भोजन कराया। पटना संकुल के प्राथमिक शाला बछियाबांध के प्रधान पाठक श्री विश्वनाथ सिंह एवम शिक्षको ने शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, चित्रांगद सिंह श्रीमती जगमेन बाई के उपस्थिति में न्योता भोजन का आयोजन किया।
प्राचार्य सेजस उमेश गुर्जर ने न्योता भोजन आयोजको के प्रति आभार प्रगट किया। उप प्राचार्य जगदीश साहू, प्रधान पाठक माशा सोनिया सिंह, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पूजा मिश्रा शिक्षक रमेश साहू सहित सेजस के सभी शिक्षक उपस्थित थे।