बिशुनपुर ओड़गी सड़क चौड़ीकरण के आधे अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने शिवसेना ने सौपा ज्ञापन
बिशुनपुर ओड़गी सड़क चौड़ीकरण के आधे अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने शिवसेना ने सौपा ज्ञापन
सुरजपुर / शिवसेना सुरजपुर ने लो.नि. वि. सुरजपुर को ज्ञापन देकर विशुनपुर ओड़गी सड़क चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की माँग की हैं, शिवसेना का कहना हैं कि मानपुर बाई पास चौक से अग्रसेन चौक सुरजपुर तक कई जगहों पर साइड सोल्डर का कार्य अधूरा हैं ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर के लिए गड्ढा करके छोड़ दिया गया हैं, जिसमे मुख्य रूप से ( न.पा.प. कार्यालय, नेहरू पार्क) के पास है साथ ही केतका रोड में ही कई जगहों पे नाली की गुंजाइश एवम आवश्यकता भी हैं, जिसे एक पखवाड़े में पूर्ण कराए जाने की मांग शिवसेना सुरजपुर द्वारा की गई हैं, अन्यथा पी.डब्ल्यू. डी. कार्यालय सुरजपुर का घेराव करके शिवसेना सुरजपुर द्वारा गंभीर आंदोलन छेड़ने की बात कही गई हैं, ज्ञापन सौपने में जिला प्रभारी माधव महतो,ब्लाक सचिव बलजीत सिंह मरकाम, संजय देवांगन, उमेश देवांगन, कर्म सिंह, मिंटू देवांगन, रामु जनवार, पंकज साहू,आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।