December 23, 2024

सर्व सेन समाज द्वारा ग्राम गाड़ाघाट में प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया

सर्व सेन समाज द्वारा ग्राम गाड़ाघाट में प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया

गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद / छुरा :- सर्व सेन समाज विकासखंड छुरा के गठन 9/12 /2021 को रानीपरतेवा में सर्व सेन समाज जिला गरियाबंद के पदेन पदाधिकारी गण के सानिध्य में हुआ।समाज के अस्तित्व में आते ही समाज के मुखिया, अध्यक्ष, संरक्षक ,संगठन मंत्री व अन्य सभी पदाधिकारी गण समाज के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहे हैं। जिसके तारतम्य में ग्राम गाड़ाघाट में प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकासखंड छुरा के चारों परिक्षेत्र साजापाली ,छुरा, रानी प परतेवा व पांडुका के स्वजातीय बंधुगण उपस्थित रहे ।बैठक की शुरुआत समस्त पदाधिकारी गण द्वारा संत शिरोमणि सेन महाराज के छायाचित्र में पूजा अर्चना,माल्यार्पण पश्चात किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से समाज की एकता अखंडता व विकास के मुद्दों पर चर्चा किया गया। समाज की सबसे बड़ी मुद्दा पुश्तैनी व्यवसाय से जूड़ी समस्याओं पर चर्चा किया गया। जिसमें सभी सेन बंधुओं को एक होकर एक दूसरे के हितों की रक्षा करना है, हमारे समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है ।सर्व सेन समाज के सभी भाई बहन और बुद्धिजीवी गणों को एकता के सूत्र में रहकर काम करने की जरूरत है और समाज में बनाए हुए नियमों का पालन करना भी जरूरी है ।हम सभी का यह नैतिक दायित्व है ,कि हमारी पहचान समाज से है। समाज मजबूती से खड़ा होगा तभी हम भी आगे बढ़ पाएंगे।कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित सदस्यगण अध्यक्ष चंद्रहास सेन खुड़ियाडीही, ओमकार सेन संरक्षक गिधनी , ईश्वर सेन संगठन महामंत्री सांकरा, दिनेश सेन सलाहकार कनेर, थानूराम भार्गव उपाध्यक्ष, श्याम लाल सेन सह सचिव पिपरहट्ठा, रेवाराम सेन सोरिद , यादराम सेन कुटेना ,महावीर सेन, मंजू श्रीवास पांडुका, भगवती भार्गव ,लुकेश्वरी सेन ,गैंदी बाई सेन व समस्त सेन बंधु उपस्थित रहे।

युवा पत्रकार :- महेंद्र भारती 7694869187

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *