December 23, 2024

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से ग्राम देवरी, अर्जुनी रेल्वे चौकी पर ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज का किया शिलान्यास

देवरी व अर्जुनी रेल्वे चौकी पर कार्य का हुआ आयोजन इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद प्रतिनिधी थान सिंह मांडवी

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद /गुण्डरदेही- भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी एवम ग्राम पंचायत अर्जूनी के रेल्वे चौकी पर रेल्वे ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज की वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया।
देवरी व अर्जुनी रेल्वे चौकी पर कार्य क्रम आयोजित की गई इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधी थानसिंह मंडावी थे, अध्यक्षता सरपंच थानेश्वरी जोशी ने किया, विशेष अतिथि सरपंच करुणा साहू, पूर्व सरपंच नरेन्द्र प्रसाद यादव थे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास एवम 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडर पास शिलान्यास, उदघाटन, का राष्ट्र को समर्पण किया गया जिसमे लाइव प्रसारण सुना गया। इस अवसर पर रेलपथ निरक्षक नरेन्द्र सिंह चौहान, कीर्ति कुमार एस एम वन, नजमुल हुदा एस एस सी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, पूर्व सरपंच घना राम साहू, पूर्व सरपंच देवकुमार साहू, उपसरपंच अंजू राम ठाकुर, सुरेन्द्र हिरवानी, लखन लाल साहू, सदानद हिरवानी, खीलेश मंडावी, रेवा राम बंजारे, शंकर साहू, भगत निर्मलकर, बिंदेश्वरी साहू, दुलारी मानिकपुरी, अमरिका टंडन, देवबती, नीता साहू, रमला जोशी, बिसाहत देशलहरे, द्वारिका प्रसाद नारंग, रेल्वे अधिकारी, कर्मचारी एवम आस पास के ग्रामवासी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *