एसईसीएल भटगांव के संपूर्ण कोल ट्रांसपोर्ट को रोक कर की जाएगी अनिश्चितकाल हड़ताल
एसईसीएल भटगांव के संपूर्ण कोल ट्रांसपोर्ट को रोक कर की जाएगी अनिश्चितकाल हड़ताल
सुरजपुर/भटगांव:– एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत कोल ट्रांसपोर्ट के रूप में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप पाइवेट लिमिटेड और आरकेटीसी कंपनी चला रहा है अपना मनमानी जहां नियम विरुद्ध वाहन चालकों से कार्य लिया जा रहा है जो ना तो पीएमई किए है और ना ही वाटीसी किए हुए है ऐसी स्थिति में वाहन चालक यदि किसी गंभीर दुर्घटना के शिकार होते हैं तो इन्हें और उनके परिवार को क्या किसी प्रकार की सहायता प्राप्त हो पाएगी जो कंपनी के द्वारा प्राप्त होती है।
कंपनी नियम शर्तों का पालन न कर वाहन चालकों के जीवन से कर रहा है खिलवाड़
भटगांव एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत कोल ट्रांसपोर्ट के कार्य में लगा आउटसोर्सिंग कंपनों चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड और आरकेटीसी कंपनी के द्वारा कोल ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जा रहा है। उक्त ठेका कंपनी में वाहन चालक एवं हेल्फर से माईनिग कार्य लिया जा रहा है जो केंद्र सरकार से अधीन कोल इण्डियन लिमिटेड के द्वारा किसी भी प्रकार के नियम और शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है जो कहीं ना कहीं वाहन चालकों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।
कंपनी हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित सुविधा को दिखा रहा है ठेंगा
चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड और आरकेटीसी कंपनी द्वारा हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन, सुरक्षा, पीएमई, वीटीसी, ईपीएफ, पेमेंट सिलीप, वर्क ऑर्डर के अनुसार वेतन देने, वर्क ऑर्डर के अनुसार कार्य करवाना, मेडिकल की सुविधा जैसे अन्य कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
29 फरवरी को होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल
कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा (छ०गο) के द्वारा मजदूर हितों को ध्यान में रखकर उनके वेतन, सुरक्षा, पीएमई, वीटीसी, ईपीएफ, पेमेंट सिलीप, वर्क ऑर्डर के अनुसार वेतन देने, वर्क ऑर्डर के अनुसार कार्य करवाना व अन्य मांगों को लेकर पत्र लिख कर संबंधित अधिकारियों, संबंधित कंपनी और महाप्रबंधक कार्यालय भटगांव को सूचित किया गया पूर्व में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया जहा संबंधित एसडीएम, तहसीलदार के द्वारा लिखित आश्वासन देकर संबंधित कंपनी को मांग पूरी करने के लिए प्रतापपुर एसडीएम और संबंधित तहसीलदार के द्वारा लिखित में आश्वाशन देकर निर्देशित किया गया लेकिन कंपनी के द्वारा आश्वाशन को भी नजरंदाज कर दिया गया जहां कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा (छ०गο) के द्वारा फिर संबंधित कंपनी, महाप्रबंधक कार्यालय और जिला के उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया समयावधि में मांग पूरी करने के लिए आग्रह किया गया जो आज दिनांक तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ के महासचिव मोहन प्रताप सिंह ने बताया कि संघ के द्वारा कई बार आवेदन, निवेदन करने के बावजूद भी संबंधित कंपनी और अधिकारियों के द्वारा किए गए मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिए जाने के कारण कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा (छ०गο) समस्त मजदूरों के साथ एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में संचालित समस्त कोल ट्रांसपोर्ट को बाधित करते हुए दिनांक 29/02/2024 दिन गुरुवार को सुबह 6 बजे से ग्राम पंचायत बरौधी में शिव मंदिर के सामने जरही – भटगांव मेन रोड पर कोल ट्रांसपोर्ट के लिए चलने वाली समस्त गाड़ियों को रोककर अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य है जिसके तहत उत्पन्न होने वाले समस्त समस्याओं का जिम्मेदार संबंधित कंपनी और कार्यालय होगा।