December 23, 2024

खाद्य मंत्री शामिल हुए जिला स्तरीय ठेठवार यादव समाज के सम्मेलन में

  *यादव समाज का गौरवशाली इतिहास : मंत्री श्री दयाल दास*
   
      
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 26 फ़रवरी2024/-  बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़  में रविवार को जिला स्तरीय ठेठवार यादव समाज का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल शामिल हुए । सम्मेलन में अहीर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सम्मेलन  बस स्टैंड के पास आयोजित हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र वासियों  की खुशहाली की कामना की। ज़िला  समाज के ज़िला अध्यक्ष डॉ. बी .पी. यदु सहित पदाधिकारियों  ने मंत्री श्री बघेल का गजमाला से स्वागत किया। उन्हें  राउत खुमारी पहनायी । *
    *मुख्य अतिथि के आसंदी से खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा कि ठेठवार यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यादव भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है। हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठेठवार यादव समाज मेहनतकश समाज है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राजनीति से लेकर यादव समाज के लोग भी उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय हेमचन्द्र यादव  याद किया, उनकी यादों को साझा  और उन्हें नमन किया। खाद्य मंत्री ने समाज के सामुदायिक भवन  के लिए 10 लाख की घोषणा की।*
   *उन्होंने कहा कि समाज का राजनीति में सहभागिता होना चाहिए, किंतु समाज में राजनीति नही होना चाहिए। अपने सामाजिक अधिकार के लिए समाज को संगठित होकर शासन प्रशासन के पास अपनी बात रखना चाहिए । समाज में शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। व्यापार को आधुनिक तरीके से करना चाहिए। शासन की  योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। एक प्रशंसक ने उनका हाथ से बनाया गया चित्र भेंट किया । जिसकी मंत्री ने सराहना की। *
     *खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा कि ठेठवार यादव समाज में  संगठन निचले स्तर पर और बेहतर हो, इस समाज में  युवाओं व महिलाओं की भागीदारी पहले सुनिश्चित करना चाहिए।  इस समाज में महिला व काफ़ी युवा वर्ग होते है। उन्हे समाज में  जगह दिया जाना चाहिए । क्योकि युवा वर्ग को सामाजिक रीति नीति की जानकारी होना चाहिए ।ताकि कल वह अपने समाज की रिति रिवाज को समझ सकें । समाज में व्याप्त कुरीतियों में ज़रूरत के मुताबिक़ परिवर्तन भी होना चाहिए।*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *