जिला जेल बेमेतरा में मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
जिला जेल बेमेतरा में मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 26 फरवरी 2024 छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, माननीय अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर आज 26 फरवरी 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सहयोग से जिला जेल बेमेतरा में बंदियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला अस्पताल बेमेतरा से डॉ पवन वर्मा के द्वारा बंदियों की मानसिक स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श प्रदान किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजी नरेंद्र वर्मा एवं पीएसडब्लयू प्रीती जंघेल द्वारा बंदियो का कांसिलिंग कर उन्हे परामर्श प्रदान किया गया। गीतांजलि डेनियम के द्वारा बंदियों को दवाइयां दी गई। बंदियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य हेतु ध्यान, योग, व्यायाम एवं गीत-भजन, खेल- कूद का अभ्यास करने परामर्श दिया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालिग वालिंटियर्स चेतन सिंह, जिला जेल के फार्मासिस्ट दीक्षा अंगारे, जिला जेल स्टाफ भी उपस्थित रहे।