रमेश कुमार “काव्य कलश युवा रत्न सम्मान 2024” मे हुए सम्मानित।
रमेश कुमार “काव्य कलश युवा रत्न सम्मान 2024” मे हुए सम्मानित।
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- दिनांक 25/02/2024 को काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया, जिला रायगढ़ के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश भर के जाने-माने ख्याति प्राप्त 40 साहित्यकार/कलाकारो को “काव्य कलश युवा रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। जिसमें ग्राम दामापुर, जिला बेमेतरा निवासी रमेश कुमार रसिय्यार को “काव्य कलश युवा रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रमेश कुमार रसिय्यार के कई गाना रिलीज हो चुका है एवं विभिन्न पत्र, पत्रिकाओ में कविता प्रकाशित हो चुका है। उनके इस उपलब्धि से घर परिवार में खुशी का माहौल है।
○ उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री राधेशयाम बघेल जी, अध्यक्ष ज्ञान प्रसार सेवा समिति, रायपुर, अध्यक्षता श्री विनोद डडसेना, संस्थापक श्री पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता जी, श्री मनमोहन सिंह ठाकुर जी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं संरक्षक, श्री जमुना प्रसाद चौहान जी, संरक्षक, श्री महेन्द्र राठौर जी, सचिव, श्री राकेश नारायण बंजारे जी, उपाध्यक्ष एवं श्रीमती प्रियंका गुप्ता जी अध्यक्ष काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।