विश्रामपुर-पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी :- ज्योति सिंह
विश्रामपुर-पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी :- ज्योति सिंह
सूरजपुर/ भारतीय जनता पार्टी मंडल विश्रामपुर में नारी शक्ति वंदन व घर घर चलो अभियान के तहत विश्रामपुर वार्ड नंबर 14 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजनाओं की गारंटी को लेकर घर घर जन सम्पर्क कर सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तत्पश्चात नगर वासियों का कहना है कि वार्ड नंबर 14 में पानी की व्यवस्था के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं नगरपालिका ना ही इस वार्ड के पार्षद लोग नाली में बर्तन रखकर तीन वर्षों से पानी भरते आ रहे पर इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं आया बस चुनाव के समय दिखाई देंगे कई बार बोला गया परन्तु तीन वर्ष बीत गए आज तक जस के तस वैसे ही वार्ड वासियों ने अपना काम चला रहे हैं एक ओर भारत सरकार ने स्वच्छता भारत अभियान जगह जगह चलाया जा रहा है जैसे कि गांव शहर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है और कहीं कुछ और ही दिख रहा है गली मोहल्ले में दीवार लेखन किया जाता है जिसमें मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया,हो साथ ही गली में स्थित हैंडपंपों में सोखता का निर्माण किया जा रहो एवं कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा पेटी का भी निर्माण कराया गया हो प्लास्टिक की वस्तुएं एवं अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर जलकर नष्ट किया यहां सब दिखावा है कि कुछ हकीकत में है नगरपालिका विश्रामपुर में नगर वासियों को पानी नाली में बर्तन रखकर भरना पड़ रहा है यह कितना दुर्भाग्य कि बात है अब देखना यह है कि सरकार बदल गया है इस ओर किसी प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों का ध्यान जाता है कि नहीं