December 23, 2024

संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में निकाला गया विशाल शोभा यात्रा

संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में निकाला गया विशाल शोभा यात्रा

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– शनिवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया यह कार्यक्रम रविदास समाज कल्याण समिति सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष आनंद चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है वही शोभा यात्रा सलका ग्राम से होते हुए चन्द्रपुर पाटपहरी में सन्त शिरोमणी रविदास मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर संत शिरोमणी रविदास की प्रतिमा में पूजा अर्चना किया गया.
उपस्थित समाज के बुद्धजीवी व युवाशक्ति संगठन के पधारिकारियो ने उपस्थित ग्रामीणों व समाज के जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए बताया कि संत गुरु रविदास एक महान कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक थे।

संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में माघ पूर्णिमा को 1377 में हुआ था. इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है लेकिन इनके जन्म को लेकर विद्वानों के बीच अलग-अलग मत हैं. इनकी माता का नाम कर्मा देवी और पिताजी का नाम संतोष दास था. संत रविदास का जन्म एक महार परिवार में हुआ था।

रविदास बचपन से बहादुर और अपने कार्य के प्रति सजग रहे थे. शारदानंद गुरु से इन्होंने शिक्षा प्राप्त की. जैसे – जैसे रविदास की उम्र बढ़ने लगी भक्ति व कार्य के प्रति लगन इनकी रुचि भी बढ़ गई. वे अपना काम ईमानदारी, परिश्रम और पूरे लगन से करते थे साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दिया करते थे. इन्होंने समाज मे ढोंग ,आडम्बर, उच्च नीच, छुवाछुत, अस्पृश्यता, व समाज मे सभी मानव एक है सभी बराबर है व सभी मनखे एक समान है तथा मन चंगा तो कठौती में गंगा का संदेश दिए है. इसके पश्चात अंतिम में सभी को भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रविदास समाज कल्याण समिति सरगुजा सम्भाग के संभागीय अध्यक्ष आनंद चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी, संभागीय सचिव समय लाल पाटिल , सुखदेव चौधरी, भोला कुमार रवि, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम भास्कर, पाठ पहरी मन्दिर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेम कनेडिया, मीडिया प्रभारी सोनू चौधरी समाज के सभी संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओ, पुरुष और बच्चे सामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *