जनसंवाद कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को सुनने उमड़ा जनसैलाब
जनसंवाद कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को सुनने उमड़ा जनसैलाब
जनसंवाद कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को सुनने उमड़ा जनसैलाब
सूरजपुर/प्रतापपुर- विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर विधानसभा के मिनी स्टेडियम प्रतापपुर में विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल संबोधन किया गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा प्रतापपुर मायापुर मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं कार्यक्रम के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र से आए आम जनता से मिले आवेदनों को संबंधितों अधिकारियों को सौंपते हुए पूरी तत्परता और सेवा भाव के साथ समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला सिंह कोर्ट से कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर अक्षय तिवारी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता पुरंजय मिश्रा भगवान दास केसरी एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी मुकेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी के द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतापपुर चौरा मार्ग के भूमि पूजन के उपरांत कार्यक्रम में आए सभी सम्माननीय अतिथियों का अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा पदाधिकारी द्वारा बाल अर्पण कर स्वागत किया गया विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता से मिले आशीर्वाद के लिए सब के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा प्रतापपुर विधानसभा के लिए स्वीकृत किए गए निर्माण कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गई।प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम के प्रसारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन बड़े पर्दे की व्यवस्था की गई थी सभी विभागों को विभागों के स्टॉल लगाए गए थे जिनमें शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ क्षेत्र से जनता को उपलब्ध कराई गई मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय एवं प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को कार्यक्रम में आए हजारों लोगों ने बड़े ध्यान से सुना उद्बोधन के उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण कर लाभान्वित हितुराहियों को सामग्रियों का वितरण किया गया इसके बाद क्षेत्र से आए जनता की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को लेकर मौके पर उपस्थित प्रतापपुर एवं वाड्राफनगर के तहसीलदार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारी फी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को समस्याओं की निराकरण के लिए आवेदन सोपा गया एवं निश्चित समय सीमा में समस्याओं का निराकरण कर आवेदकों को जानकारी देते हुए इसकी सूचना देने का निर्देश दिय। इस दौरान अपर कलेक्टर सूरजपुर… मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतापपुर पारस पैकरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाड्राफनगर निजामुद्दीन तहसीलदार प्रतापपुर तहसीलदार वाड्राफनगर के साथ दोनों ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी जिला से आए अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे .भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ,लवकेश पैकरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश तायल, शरद चन्द्र द्विवेदी,विनोद जायसवाल, गुलाब मोहन तिवारी, हरी गुप्ता,विक्रम नामदेव, अनुराग द्विवेदी, विक्रम सिंह, अवधेश पांडे, अवधेश गुप्ता, भोला पटेल , विनोद जायसवाल, नवीन सोनू जायसवाल, काजू कश्यप ,लक्ष्मी गुप्ता, कलावती गुप्ता, मुकेश तायल, राकेश शुक्ला ,सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.