कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज सिवान बिहार और लक्ष्मीपुर छग के मध्य होगा मुक़ाबला. समापन समारोह में उपस्थित रहेंगी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज
सिवान बिहार और लक्ष्मीपुर छग के मध्य होगा मुक़ाबला
समापन समारोह में उपस्थित रहेंगी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/जरही:– नगर पंचायत जरही में हो रहे कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खेल प्रेमी भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं इस टूर्नामेंट में देश के ही नहीं विदेश के खिलाड़ी भी अपने जौहर फुटबॉल ग्राउंड पर दिखा रहे हैं जिसे देखने दूर-दूर से दर्शकों की भीड़ नगर पंचायत जरही के खेल परिसर मैदान में उमड़ रही है। कल कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल का पहला मैच रॉयल स्पोर्ट्स दुग्गा बनाम सिवान बिहार के मध्य खेला गया जिसमें सिवान बिहार ने रॉयल स्पोर्ट्स दुग्गा को 4 गोल से हारकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरा मैच लक्ष्मीपुर बनाम चर्चा के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्मीपुर ने चर्चा को 3 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज इन दोनों टीमों के मध्य दोपहर 1:30 बजे खेल परिसर मैदान में फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा और विजेता को 51000 और उपविजेता 31000 हज़ार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
सेमीफाइनल मैचों के रोमांचक मुकाबले में पहले मैच के मुख्य अतिथि संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि बीजू दासन ,अध्यक्षता बीसी सेठ्ठी एवं दूसरे मैच के मुख्य अतिथि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक भटगांव विशिष्ट अतिथि लवकेश पैकरा, अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव इकाई के अफरोज खान, मोहन प्रताप सिंह, शशांक गुप्ता, शशिरंजन सिंह, सुजीत मिश्रा, राजेश गुप्ता, उदित ठाकुर, जेपी गुप्ता रहे।
खेल परिसर में हो रहे जोरदार फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रताप सिंह मरावी, जीवन सिंह रौतेला, संधारी राजवाड़े, आलोक गर्ग, उजित, विनीत देवांगन, उमेश, धर्मेन्द्र, हेमंत, बलसाय, मुंगेश, अशोक, प्रकाश राजवाड़े, राजेश, उदित ठाकुर, आलम साय, रामदेव लोकेश्वर, मनीष, शैलेंद्र, योगेश एवं समति के अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।