विधानसभा वार विकसित भारत संकल्प यात्रा के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक
विधानसभा वार विकसित भारत संकल्प यात्रा के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर /24 फरवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संवाद के लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्चुअल जुड़कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में 34 हजार 427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इसके तहत भैयाथान के स्टेडियम ग्राउंड, प्रेमनगर के लिये सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड और प्रतापपुर की मिनी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें भैयाथान में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसके साथ ही प्रेम नगर अंतर्गत सूरजपुर के आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री भूलन सिंह मराबी व प्रतापपुर मिनी स्टेडियम ग्राउंड के आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते शामिल हुईं। इन तीनों कार्यक्रम स्थल में गणमान्य नागरिक व सम्मानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भैयाथान के कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान ने सभी वर्ग के पात्र लोगों को उन विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जिससे अब तक वो वंचित थे। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ और पूरे देश के विकास के लिये लगातार सकरात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे निश्चित ही शीघ्र छत्तीसगढ़ सशक्त और मजबूत राज्य के रूप में अपने आप को स्थापित करेगा।उन्होंने कहा घोषणा पत्र में किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए लगातार सकारात्मक निर्णय शासन द्वारा लिये जा रहे हैं। शासन सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ने के लिये, हर वर्ग के लोगों का कल्याण करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसकी प्राप्ति के लिए सभी अवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने उपस्थित जनों को यकीन दिलाया कि छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में बढ़ चला है और भारत देश की सुदृढ़ता मे मे छत्तीसगढ़ का अहम योगदान होगा। इसके साथ ही उन्होंने महतारी वंदन योजना का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि मार्च मे सभी पात्र महिलाओं के खाते में योजना की राशि अंतरित की जायेगी, जिससे कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में शासन का एक और महत्वपूर्ण कदम होगा।
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल का निरीक्षण किया और विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को डेमो चेक व अन्य संबंधित सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें एनआरएलएम की महिलाओं को डेमो चेक का वितरण, राशन कार्ड का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण आवास के प्रमाण पत्र का वितरण, वृद्ध जनों को छड़ी का वितरण आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण व उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के पश्चात् वो भैयाथान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचीं जहां उन्होंने आज से शुरू हुए सोनोग्राफी सेवा का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम,
रविशंकर महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम व ग्राम बतरा में किर्तन मंडली कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।