सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी की सुविधा सफलतापूर्वक प्रारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी की सुविधा सफलतापूर्वक प्रारंभ
सूरजपुर/24 फरवरी 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के पहल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन के शतत् प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, रामानुजनगर) में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा सफलतापूर्वक प्रारंभ की गयी। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना के अंतर्गत सभी चिन्हिांकित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को गर्भवती माताओं का निःशुल्क सोनोग्राफी की जायेगी। जिससे गर्भवती माताओं/ बच्चों की जाँच में आसानी होगी। शासकीय सस्थानों में सोनोग्राफी सेंटर प्रारंभ होने से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा उच्च जोखिम गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु में जन्मजात विकृति की पहचान करने तथा यथोचित उपचार करने में सुकिया होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनीचाफी की सुविधा होने से दूरस्थ अंचल में रहने वाले गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी। ताकि गर्भवती में होने वाले जटील बिमारी (हाई रिस्क प्रेग्नेसी) को पहचान कर उनका सही समय पर ईलाज प्रदान किया जा सकें। इससे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी, साथ ही साथ समय एवं आर्थिक हानि होने से भी उनको बचाया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान में 04, ओडगी में 11, प्रतापपुर में 06. रामानुजनगर में 26 (कुल 47) गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी किया गया। दूरस्थ अंचलों में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से जिले के समस्त लोगों में हर्ष व्याप्त है। डॉ० गरिमा सिंह, डॉ० खेगज्योति जायसवाल, डॉ० निशा डोंगरे, डॉ० स्वपनिल चोपडे, डॉ० दीपक जायसवाल, नसीम खान राधा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।