ओवरलोड भूसागाढ़ी अनियंत्रित होकर दो युवक को रौंदा मौके पर मौत गांव व परिवार में छाया मातम…
प्रशासन नही ले रहा सुध अब तक ओवरलोड गाड़ीयों के वजह से सड़क दुघर्टना का हो रहे शिकार
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद/गुंडरदेही 23/02/2024
आज 12 बजे के आसपास गुंडरदेही में धमतरी चौक से बस स्टैंड के बीच दो युवक जो बाइक से कालेज जा रहे थे उसे भूसे से भरी ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताई जा रही है मृतक युवक तुमेन्द्र धनकर पिता केतु धनकर 22 वर्ष ग्राम मड़ियापार व जानु पटेल पिता प्रताप पटेल ग्राम ईरागुड़ा 21 वर्ष दोनो गुण्डरदेही मे फाइनल के छात्र थे फाइनल एक्जाम को लेकर दोनो एडमिट कार्ड निकलने शुक्रवार को गुण्डरदेही के शहीद कौशल यादव महाविद्यालय जा रहे थे इस बीच मेन रोड़ जय भारत किराया भंडार के पास पीछे से तेज रफ्तार ओवरलोड भुसा गाड़ी सीजी 04 एनएल 4971 ने ठोकर मार दी जिसमे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया घटना के बाद गुण्डरदेही पुलिस ने दोनो शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया इधर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व भुसा गाड़ी को जप्त कर मामले की जांच मे जुट गई है घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार एवम् उनके गांव में मातम छागई इस घटना से गुंडरदेही भी सहम गई गुंडरदेही के लोगो के चेहरे में भी दुख के साथ साथ एक डर देखने को मिल रहा है l
प्रशासन के आगे दौड़ती ओवरलोड की गाड़ी यातायात व परिवहन विभाग कुम्भकरणी नींद में मग्न
रोज ओवरलोड भूसागाड़ी चल रही है लेकिन शासन प्रशासन अभी तक कोई सुध नहीं ले रही जिनके चले लोगो को जान गवानी पड़ रही है शासन प्रशासन से आग्रह है कि ऐसे ओवरलोड गाड़ी पर प्रतिबंध लगाकर उचित कार्यवाही करे