December 23, 2024

हाल बेहाल सड़क की अब शुरू हुई मरम्मत

हाल बेहाल सड़क की अब शुरू हुई मरम्मत

नप अध्यक्ष ने लाया विधायकों के संज्ञान में

गर्वित मातृ भूमि देव पटेल पिथौरा :- विधायक के संज्ञान लेने का बाद शुरू हुई मरम्मत, उड़ीसा प्रान्त को जोड़ने वाली एकमात्र नगर की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी थी सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके थे
जर्जर हो चुके नगर के मुख्य मार्ग थाना चौक से लेकर मुराईधोवा नाला मार्ग भारी वाहनों के दबाव व आवाजाही से सड़कों पर बड़े गड्ढे हो चुके थे, जिससे आयेदिन सड़को पर राहगीर गिरकर घायल हो रहे थे, कुछ जगह तो डेंजर जोन के रूप मशहूर थे, उक्त सड़को की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का।
ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, इधर खस्ताहाल सड़को को नप अध्यक्ष आत्माराम यादव ने बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंग व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के संज्ञान में लाया गया व नप अध्यक्ष आत्माराम यादव के साथ सड़क का मुआयना किया पीडब्लूडी अधिकारियों को तत्काल सड़क के मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया,बहरहाल सड़को पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा गिट्टी डाल गड्ढो को भरा जा रहा है, जिसके बाद एक दो दिनों डामरीकरण किया जाएगा।।

“सड़क की दशा विधायक के संज्ञान में लाने के बाद विधायकों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया है, अभी गड्ढो को भरा जा रहा है एक दो दिनों में गड्ढो में डामर भरा जाएगा”” आत्माराम यादव अध्यक्ष नप पिथौरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *