December 23, 2024

कल होगा,अंजोरीपाली में छग प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज का चुनाव…।।

खरसिया | छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज ब्लॉक खरसिया का ब्लॉक पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ का चुनाव ग्राम अंजोरीपाली अतिरिक्त भवन इंदिरा आवास मोहल्ला में 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से विधिवत किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज ब्लॉक खरसिया के समस्त केन्द्र पदाधिकारियों, वरिष्ट सामाजिकजनों, आमिन-माताओं (महिलाओं), युवा भाइयों एव बहनों, सामाजिक शुभचिंतकों व समाज प्रेमियों को विभिन्न माध्यमों से आमंत्रित किया गया है। निर्वाचन मण्डल द्वारा चयन / चुनाव कार्यक्रम को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सफल बनाने के लिए खरसिया ब्लॉक के सभी आठों केंन्द्र केवाली केंन्द्र, कुरू केंन्द्र, तेलीकोट केंन्द्र, नावापारा केंन्द्र, खरसिया केंन्द्र, मुड़पार केंन्द्र, जैमुरा केंन्द्र व मुरा केंन्द्र से अनुभवी निर्वाचन पदाधिकारियों को सम्मिलित किया।

गया है। प्रत्येक पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार हो जाने पर प्रमुख पदों के उम्मीदवारों का उद्बोधन व 21 फरवरी के बैठक के निर्णय अनुसार आम प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की उपस्थिति में चुनाव होगा।सहमति / मतदान कराया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश संगठन प्रभारी गजानंद दास कुलदीप के द्वारा प्रीतम दास माणिक संगठन प्रभारी बिलासपुर संभाग, श्रीमति शांति महंत प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गुलाब दास महंत अध्यक्ष प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, किशोर दास महंत प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की उपस्थिति में चुनाव होगा।

__________________________________________

__________________________________________Info_

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *