72 घंटे में ज्वेलरी दुकान को चोरों को कोरिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया
कोरिया/सत्येन्द्र सोनी/कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पटना में ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चोरों को कोरिया पुलिस महज 72 ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई हुई जेवरातो को भी बरामद कर लिया है।
इस पूरे मामले में आपको बता दें कि कोरिया जिले के एनएच 43 से लगे हुए ग्राम पटना के बसंत सोनी नामक ज्वेलरी शॉप संचालक के दुकान में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया था जिसमें शोरूम का शटर तोड़ते हुए चोरों ने लगभग 4 लाख 14 हजार रूपए के चांदी एवं सोने के जेवरात पर अपना हाथ साफ किया। बता दे की इसमें दुर्भाग्य की बात यह थी कि जिस दिन कोरिया के नवीन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने अपना पदभार संभाला था उसी रात यह चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया। जिसमें कोरिया पुलिस के लिए यह चोरी की घटना बहुत ही चैलेंजिंग था जिसमें कोरिया पुलिस अधीक्षक ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए चोरों को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
कोरिया पुलिस को 72 घंटे में मिली सफलता के दौरान जब चोरों के इन गिरोहों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में यह पहले चोरी थी जिसको उन्होंने सूरजपुर के भैयाथान में करने की सोची थी जहां वह सोने चांदी का व्यापार करने वाले ज्वेल्स की सतर्कता के कारण असफल हुए थे।