पंजीकृत कोई भी किसान वंचित न रहे समर्थन मूल्य मेंधान बेचने से – सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू
पंजीकृत कोई भी किसान वंचित न रहे समर्थन मूल्य मेंधान बेचने से – सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू
गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद :- किसान हितैसी छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों को आत्मनिर्भर व उनके आय को दुगुना करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक किसानों की धान की फसल को समर्थन मूल्य में खरीदने का निर्माण लिया गया था परंतु बेमौसम बारिश हो जाने के कारण धान खरीदी बाधित के कारण 7 फरवरी तक खरीदी की जानी है सहकारिता एवं उद्योग सभापति श्रीमती अर्चना डॉ दिलीप साहू धान खरीदी केन्द्र गुंडरदेही , पोखरा , अरण्ड, बेलटुकरी फिंगेश्वर , भसेरा पहुंच कर ब्यवस्थापको को निर्देशित किया कि यह छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से प्रमुख हैं समर्थन मूल्य में किसानों का धान खरीदी ,सहकारिता सीईओ गड़तिया व पन्ना लाल साहू शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक से दूरभाष से सम्पर्क कर निर्देशित किया कि कोई भी पंजिकृत किसान धान बेचने से वंचित न हो पाए ,