पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रतिभागियों का मूल्यांकन और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रतिभागियों का मूल्यांकन और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के द्वारा
आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना
अंतर्गत 45 महिलाओं एवं एक पुरुष
वर्ग के लिए आयोजित छ दिवसीय
टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम उपरांत
एसेसमेंट लिया गया। जिसमें
सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और
थ्योरी, प्रैक्टिकल एसेसमेंट और वाईवा
एसेसमेंट लिया गया। साथ ही सूरजपुर
जिले से शशी राजवाड़े एसेसमेंट लेने
के लिए एसेसार के रूप में उपस्थिति
रहीं।साथ ही परीक्षा आयोजन किया
गया। दिनाक 21/02/2024 के दिन 0 दिन असेसमेंट आयोजन किया गया ।
पीएम विश्वकर्मा
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
की जानकारी दी।परीक्षा में पास होने
के उपरांत छठवें दिन में टूल्स कीट के
लिए आनलाइन आवेदन फ़ार्म भराया
गया। जिसमें कौशल विकास संस्थान से
सूरजपुर के राजा कर , शशी राजवाड़े, शभ्या राय, दीपक गुप्ता,सुरेश गुप्ता
उपस्थित रहे।