नशा के विरुद्ध जागरूकता:-अंजुमन कमेटी ने नशाखोरी के विरुद्ध अभियान चलाया
नशा के विरुद्ध जागरूकता:-अंजुमन कमेटी ने नशाखोरी के विरुद्ध अभियान चलाया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/जिला मुख्यालय के जामा मस्जिद कमेटी ने युवाओं में नशीले पदार्थों की बढ़ती लत को रोकने के के लिए पहल की है।
कमेटी के द्वारा सूरजपुर में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और नशा के कारण होने वाले नुकसान से युवाओं अवगत कराया जाएगा।
नशे के विरुद्ध इस अभियान में कमेटी प्रमुख ने क्या कहा
जामा मस्जिद सूरजपुर के प्रमुख (सदर) इस्तियाक अहमद ने कहा कि समाज से नशे को खत्म करने के मकसद से ये अभियान शुरू किया गया है जो नशा खत्म होने तक चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि नशे के गिरफ्त में फंसे युवाओं को इस दलदल से निकालने के लिए समाज के सभी लोगों को प्रयास करना चाहिए। नशे के गिरफ्त में फंसे युवाओं के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिससे उनका जीवन तबाह हो रहा है। इसके दुष्प्रभाव के कारण कई असाध्य रोगों से युवा ग्रसित हो रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है।
कमेटी प्रमुख ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसने कई परिवारों को बर्बाद किया है उन्होंने नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों का संज्ञान लेते रहे।
नशे के विरुद्ध उठाए जाएंगे कड़े कदम
जामा मस्जिद सूरजपुर अंजुमन कमेटी के प्रमुख (सदर) ने कहा किसी भी तरह के मादक पदार्थ के लत में फंसे युवाओं को चेतावनी दी जा रही है सुधार नहीं होने की स्थिति में सामाजिक बहिष्कार जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं और जो व्यक्ति नशे में प्रयुक्त होने वाले मादक पदार्थ बेच रहा है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मादक पदार्थ बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा युवाओ को नशे की लत से रोकने के लिए समाज के सभी वर्गो को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। तभी इन पदार्थों के विक्रेताओं और खरीदारों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
इस दौरान इस्तियाक अहमद,फिरोज खान,मुस्ताक अहमद,जफर सिद्दीकी,फिरोज खान,अ.करीम,इमरान कुरैशी,अमीर खान,शाहिद, अ.बासित मंसूरी,सलीम चिस्ती,कमेटी के पदाधिकारी व मेंबर और समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।