नवागढ़ के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ने तत्काल किया स्थानांतरण
नवागढ़ के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ने तत्काल किया स्थानांतरण
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा जिले में स्थित नवागढ़ थाना में आगामी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवक युक्तियों ने दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा पहुंचकर अपने कोंच की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है गौरतलब है की नवागढ़ क्षेत्र के सैकड़ों अभ्यर्थी पुलिस की तैयारी कर रहे हैं जिनको सिपाही हिरा साहू के द्वारा फिजिकल सम्बंधित सभी तैयारियां कराई जा रही है वर्तमान में हिरा साहू चंदनु थाना में पदस्थ है जिसके कारण वो पुलिस तैयारी कर रहे युवाओं को ज्यादा समय नहीं दे पा थे जिस को लेकर सभी ने हिरा साहू को नवागढ़ थाना लाने की मांग की थी ताकि वह सुबह शाम सभी युवाओं को समय दे पाये ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अभियार्थियो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हिरा साहू को चंदनु से नवागढ़ थाना में स्थानांतरण किया जिसके लिए सभी युवाओं ने हर्ष जताया है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पुलिस तैयारी कर रहे सभी नवागढ़ सहित क्षेत्र के भर के अभ्यर्थी शामिल रहे।