कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 72 आवेदन. जिला पंचायत सीईओ ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 72 आवेदन
-जिला पंचायत सीईओ ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/19 फरवरी 2024/ कलेक्टर जनदर्शन में आज 72 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका त्वरित निराकरण के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवेदन की प्रकृति के अनुरूप दिशा निर्देश दिए गये। जनदर्शन में उपस्थित आवेदको के द्वारा क्रमवार अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किए गयें। जिसमें राजस्व अभिलेख, सीमांकन, दुरूस्ती, वन भूमि में कूप निर्माण कार्य, मुक्ति धाम में रोड निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल जैसे आवेदन सम्मिलित थे। जिला पंचायत सीईओ द्वारा बारी-बारी से मुलाकात कर आवेदको की समस्याओं को सुना गया और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देशित किया गया।