आज भटगांव में गांव चलो घर घर चलो,, अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री की योजनाओं का हुआ बखान
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद/गुंडरदेही 19 फरवरी 2024, भारतीय जनता पार्टी मण्डल गुण्डरदेही के द्वारा ग्राम भटगांव में ,, गांव चलो घर घर चलो,, अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के( केन्द्र सरकार) योजनाओ को जन जन तक पहुंचाया गया। इस योजना से लोगो में काफी खुशी की लहर देखने को मिली क्योंकि गांव में ऐसे भी लोग है जिनका कोई परिवार नही है या उनके घर के लोग शहर में जीवन यापन करने जाते है जिसके कारण घर में अकेले रहते है जिनके पास योजनाओं का टिक से जानकारी नहीं रहता इनके लिए यह योजना वरदान से कम नही है , आज यह कार्यक्रम भटगांव में हुआ इस अवसर पर इस अभियान के सयोजक थानसिंह मंडावी, मण्डल उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद यादव, बूथ प्रभारी प्रदीप साहू, बूथ अध्यक्ष यादराम साहू, बूथ प्रभारी दुलेश्वरी साहू, भारती साहू उपस्थिति थे।