शिवाजी की जयंती पर शिवसैनिकों ने शासन प्रशासन से शिवाजी चौक की माँग रखी
शिवाजी की जयंती पर शिवसैनिकों ने शासन प्रशासन से शिवाजी चौक की माँग रखी
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ दिनांक 19.02.2024 को महान शासक शिवाजी महाराज की जयंती पर सुरजपुर के शिवसैनिकों द्वारा कलेक्टर सुरजपुर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के नाम से पत्र प्रेषित किया गया, और मांग रखी हैं कि सूरजपुर नगर में छत्रपति महाराज शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करके सुरजपुर नगर को शिवाजी के नाम से चौक की सौगात दी जाए, शिवसेना नेता ज्ञानेन्द्र कुमार शास्त्री ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, सनातन,कर्मठता, प्रयत्नशीलता, वीरता,जुझारूपन, कर्तव्यपरायणता व युवा वर्ग के महान आदर्श हैं, एवं शिवाजी महाराज भारतवर्ष की महान विभूति हैं, इसलिए उनके नाम पर सुरजपुर नगर में चौक होना चाहिए।