छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया के रोग़” का हुआ मुहूर्त…।।
आज ग्राम चीचीरदा जिला बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “मया के रोग़” का मुहूर्त किया गया, ग्राम चिचिरदा के पुरे ग्रामीण व फ़िल्म के पुरे टीम के साथ फ़िल्म के मुख्य अभिनेता संजय साहू फ़िल्म के निर्देशक राजेंद्र-बालक, सह निर्देशक रमेश ब्रम्हे, वी एफ एक्स ज्ञानेंद्र साहू, पब्लिसिटी डिज़ाइनर- AKB GFX, और प्रोडूसर- बी आर साहु,नागेश्वर साहू, व सह प्रोडूसर- सुनिल साहू, देवेन्द्र साहू, के के साहू, सुरेंद्र साहू, प्रेम नारायण साहू, ईश्वर साहू, दिनेश साहू,उपस्थित रहे /फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं संजय साहू, रूपा चौधरी, दादू साहू, ढोलढ़ोल दूजे निषाद,अंजलि सिंह, सुमित्रा साहू, श्रद्धा, राज चक्रधारी, संतोष साहू, विनय अम्बस्ट और छत्तीसगढ़ के नामी कलाकार होंगे फ़िल्म मया के रोग़ को राजेंद्र बालक निर्देशित करेंगे।
__________________________________________
InFo