December 23, 2024

विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयास से क्षेत्र की जनता को बजट में मिला 58 करोड़ 67 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयास से क्षेत्र की जनता को बजट में मिला 58 करोड़ 67 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत बजट में प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक श्री भूलन सिंह मरावी जी के द्वारा विधानसभा प्रेमनगर के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए करोडो रूपये के कार्यों को बजट में शामिल कराया गया है । विधायक श्री मरावी अपने विधानसभा से निर्वाचन के बाद से ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए लगातार मांगों को लेकर विभागीय मंत्रीयों एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलते रहे। जिसका प्रभाव राज्य के बजट में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है। श्री मरावी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किये। जिसमें ये प्रमुख हैँ जमदेई से पोतका मार्ग पर रेहण्ड नदी निर्माण कार्य राशि तीन करोड पचास लाख रूपये। मायापुर ब से पेण्डरी मार्ग पर गलफुल्ली नाला पर पुलिया निर्माण कार्य तीन करोड पचास लाख रूपये। जयनगर से कांसापारा तर्क सड़क का नवीनीकरण निर्माण कार्य तीन करोड़ पचास लाख रूपये। केतका मुख्य मार्ग से देवीपुर महामाया मंदिर होते हुए पम्पापुर तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य चार करोड़ पचास लाख रूपये। पस्ता से बद्रिकाश्रम से होते हुए सरईपारा रामानुजनगर तक सड़क निर्माण छः करोड़ रूपये। छिन्दिया से पिवरी तक सडक निर्माण छः करोड़ रूपये। उमापुर पण्डरीपानी चौक से कोरिया बार्डर तक सड़क का निर्माण सात करोड़ पचास लाख रूपये। सूरजपुर के रिंग रोड (बाई पास) सड़क का नवीनीकरण कार्य आठ करोड़ रूपये। सूरजपुर के जिला मुख्यालय स्थित नावापारा में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य पच्चहतर लाख रूपये। प्रेमनगर के चन्दननगर में भवन निर्माण एक करोड़ इक्कीस लाख रूपये। प्रेमनगर के बकालो में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण एक करोड़ इक्कीस लाख रूपये। टाकर से डूमर भवना होते हुए उमेश्वरपुर चौक तक सड़क निर्माण सात करोड़ पचास लाख रूपये। जिला मुख्यालय सूरजपुर में जिला आयुर्वेद कॉलेज एवं औषधालय की स्थापना सूरजपुर में दस बीस्तर आयुष पॉलिक्लिनीक की स्थापना, मुख्यालय सूरजपुर के महुवा पारा देवीपुर मार्ग पर पुल निर्माण लागत तिन करोड़ 50 लाख रूपये, नगरपालिका सूरजपुर के तहत तालाब सौंदर्य करण हेतु दो करोडो रूपए की राशि का प्रवधान किया गया है इसके साथ ही विभिन्न विभागों की मांगें जिसमें नवीन निर्माण, सिंचाई योजनाओं सहित शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों का उन्नयन सहित नवीन शालाओं की स्थापना के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।बजट में पास किये गए उक्त कार्यों व उसके लागत में खर्च होनेवाली सम्भावित राशि की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल सूरजपुर के अध्यक्ष अजयअग्रवाल (अज्जू) ने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक सम्मानीय भूलन सिंह मरावी जी को क्षेत्र के विकास में बहुमूल्य ध्यान
रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रावधान कराये जाने पर आभार व्यक्त किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *