शक्तिनगर स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी की हुई चोरी
शक्तिनगर स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी की हुई चोरी
सुरजपुर/जरही:– विगत 14 फरवरी को नगर पंचायत जरही के शक्तिनगर स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की सुबह को पूजा के पश्चात जब लोगों का ध्यान दोपहर में दान पेटी की ओर गया तो दान पेटी कहीं भी दिखाई नहीं दिया सुबह तक दान पेटी मंदिर में ही था वहीं दोपहर 12 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात चोर दान किए हुए रुपए सहित दान पेटी को चुरा कर ले गए।
भटगांव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले के विवेचना की जा रही है दान पेटी में 10 से 12000 रु की राशि का अनुमान लगाया जा रहा है कुछ महीने पूर्व दान पेटी से मंदिर के कार्यक्रम के लिए मंदिर कमेटी द्वारा पैसे निकाले गए थे इसके बाद दान पेटी को यथावत मंदिर में उसके स्थान पर रख दिया गया था श्रद्धालुओं के द्वारा डाला गया दान पेटी में सुरक्षित था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा 14 फरवरी की दोपहर को चोरी कर लिया गया है।