शारदा पूजन के अवसर पर ग्राम बुलाकी में हुआ,भव्य डांस एंव रंगोली प्रतियोगिता…
रायगढ़ – डायमंड युवा शारदा समिति द्वारा दिनांक 17 फरवरी की रात्रि डांस एंव रंगोली प्रतियोगिता कराया गाया, जिसमे प्रथम सामूहिक ईनाम ,प्रतिमा डांस ग्रुप,दुर्ग भिलाई, द्वितीय -सरारा डांस ग्रुप, तृतीय -US स्पोर्ट ग्रुप, एकल एंव युगल प्रथम – लव इन लाइफ ग्रुप पुसौर,2मानसी महंत रायगढ़,3श्याम खुसबू,4मलिका, 5प्रीति, 6वा राजा हिंदुस्तानी,7वा वर्षा रानी, रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम विजेता, कु.सिम्मी नायक,द्वितीय कु.खुसबू महंत , तृतीय.प्राची महंत ,चतुर्थ प्रिंसि महंत ,पंचम तुलसी सिदार।
सभी को मोमेंटो कार्यक्रम अध्यक्ष सोहन सिदार एंव मुख्य अतिथि श्री हेतराम नायक (गुरूजी) के हाथो से प्रदान किया गया,
अतिथि – नरेश पटेल, खगपति , छत्तर, महेश, अनिल, सुखनंद, कार्तिक राम यादव रहे…
मंच संचालक श्री देवेंद्र पटेल और सहदेव सिदार ने की, समिति के विशेष कार्यकर्त्ता -भोला दास लक्ष्मीकांत, बेदराम, दिगम्बर, रवि,श्याम कुमार,प्रेम, योगेश, हेमंत,यादव ,पवन,संजीव ,विष्णु,भानु,मुकेश,यशवंत,रिकल, पोमेश फरिन्द्र,लल्लू,सीतेश, गणेश, चिंटू,प्रेम, मनोज,मनीष, एंव समस्त ग्रामवासी बुलाकी रहे।
__________________________________________
Info