सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर संयुक्त कार्यवाही।
सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर संयुक्त कार्यवाही।
आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में दो आरोपी के कब्जे से 74 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंग्रेजी जप्त।
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 17.02.2024 को थाना बेमेतरा में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 1. हिमांशु कोशले पिता विजय कोशले उम्र 20 साल साकिन गर्रा थाना व जिला बेमेतरा 2. टीकम टंडन पिता सुकदेव टंडन उम्र 19 साल साकिन गर्रा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 74 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंग्रेजी शराब (13,320ml) किमती 6,920/- रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 25 एम 8591 कीमती 90,000/- रूपये, कुल जुमला 96,920/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, नोहर यादव, लोकेश सिंह, विनोद पात्रे, आरक्षक नुरेश वर्मा, सौरभ सिंह, संजय पाटिल, मोती लाल जायसवाल, पंचराम घोरबंधे, विनोद सिंह एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।