जिला बेमेतरा, थाना चंदनू पुलिस की कार्यवाही ।
जिला बेमेतरा, थाना चंदनू पुलिस की कार्यवाही ।
चोरी गये मोबाईल, नगदी रकम सहित आरोपी गिरफ्तार।
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- दिनांक 17.02.2024 को प्रार्थी चुनेश्वर साहू निवासी मुलमुला ने थाना चंदनू में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के बस स्टैण्ड के पास इसका किराना, जनरल, हार्डवेयर, मोबाईल का दुकान है, कि दिनांक 16.02.2024 के शाम करीबन 08-30 बजे दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था, कि दिनांक 17-02-2024 के 07-00 बजे सुबह अपने दुकान का शटर खोलकर अंदर देखा तो दुकान के उपर छत जाने वाले सीढी का दरवाजा ( मोंटी) खुला हुआ था, दुकान के अंदर सामान इधर उधर फैला हुआ था दुकान के अंदर सामान को चेक करने पर दुकान मे रखा एक नग Realme C30s रंग स्ट्रीप ब्लू रंग की कीमती 6500 रूपये एवं एक नग कीपेड मोबाईल कीमती 600/- रूपये एवं गल्ला मे रखे चिल्हर एवं नगदी रकम करीबन 2500/- रूपये जुमला कीमती 9,600 रूपये को दिनांक 16.02.2024 के रात्रि 11.00 बजे से दिनांक 17.02.2024 के 02.00 बजे के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर द्वारा छत जाने वाले दरवाजा ( मोंटी) टीना के तरफ से दुकान के अंदर में घुसकर उपरोक्त सामान को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चंदनू में अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी कमलनारायण शर्मा के द्वारा थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल एवं स्टाफ को माल मशरूका एवं आरोपी पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में माल मशरूका, आरोपी पता तलास विवेचना के दौरान संदेही आरोपी मंतोष कुमार उम्र 21 साल साकिन खुडमुडी थाना बेमेतरा, धन्नू नट उम्र 27 साल साकिन धोबभठठी थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल कुसमी थाना व जिला बेमेतरा से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से एक नग Realme C30s रंग स्ट्रीप ब्लू रंग की कीमती 6,500 /- रूपये एवं एक नग कीपेड मोबाईल कीमती 600/- रूपये एवं गदी रकम करीबन 2500 रूपये जुमला कीमती 9,600/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG 28 M 2573 कीमती 30,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
प्रकरण में आरोपी 1. मंतोष कुमार पिता ओम प्रकाश ऊर्फ महंगू नट उम्र 21 साल साकिन खुडमुडी थाना सिटी कोतवाली जिला बेमेतरा, 2. धन्नू नट पिता सदन नट उम्र 27 साल साकिन धोबभठठी थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल कुसमी थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 18.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, सउनि राजेश ठाकुर, प्र. आर. सुशील वैष्णव एवं आरक्षक सुनील साहू, घनश्याम साहू, हीरालाल साहू, संजय साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।