December 23, 2024

आत्मानंद प्रेमनगर में हर्षोल्लास के साथ मना विदाई समारोह

आत्मानंद प्रेमनगर में हर्षोल्लास के साथ मना विदाई समारोह

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/ प्रेमनगर:- प्रेमनगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारहवीं के छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं देकर विदाई दी गई। यह कार्यक्रम आत्मानंद प्राचार्य रामबरन सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में सबसे पहले छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विदाई के दौरान छात्र छात्राएं भावुक हो उठीं।
बता दें कि आत्मानंद विद्यालय प्रेमनगर में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 01 मार्च से होने वाले सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर गमगीन माहौल में दी गई। 10 वीं, 11 वीं के छात्राओं ने इन्हें तिलक लगाकर व विदाई गीत गाकर परीक्षा में अव्वल आने की कामना की। विद्यालय प्राचार्य रामबरन सिंह ने कहा कि अच्छे नम्बर लाकर विद्यार्थी अपने माता पिता के साथ साथ शिक्षक, स्कूल तथा विकास खंड का नाम सितारों जैसा चमकाने का काम करें। आगे कहा आपकी लगन और हमारी सोच तब सही होगा जब आप क्षितिज पर चमकेंगे। इस मौके पर कक्षा 12 वीं से जान्हवी पांडेय, राजू यादव, आशीष एक्का, आशीष कुमार सिंह, चंचल सेन, शिक्षकों में साजिद आलम, सचिन तिवारी, राजेश दास, संतोष रोहिदास, उर्मिला सिंह, विशाखा पासी, रवि दुबे, निमेष सिन्हा, लीना यादव, जोयल टोप्पो, मनोरमा जायसवाल, नौरीन सब्बा, आकाश त्रिपाठी, सुजाता पैंकरा, भानु प्रताप, राजेश सिंह, सुदेश भगत आदि शिक्षक उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *