बैगलेस डे पर कन्या शाला जयनगर में हुआ भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन
बैगलेस डे पर कन्या शाला जयनगर में हुआ भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/विश्रामपुर – बैगलेस डे के अवसर पर शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में भजन – कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । तत्पश्चात् छात्राओं ने ढोल के साथ भजन गायन किया। भजन गायन में खुशी, अंजना, इशिका, संस्कृति, सविता, सुरभि, मिंकी, चंदा, सुधा, बेलकुमारी, सुनीता, नीलम, सजना, नंदिनी, सलेश्मा, गरिमा, रजनी, मानसी, कुर्मिला, रिया, प्रिया, रोशनी, कांति आदि छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्राओं ने भजन के साथ नृत्य का भी आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती रीता देवी, लौकेश कुमार साहू तथा कुमारी गरिमा श्रीवास का विशेष योगदान रहा।