आज डौण्डी विकासखण्ड में केन्द्रीय संयुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का किया निरीक्षण
डौण्डी विकासखण्ड के नगर पंचायत चिखलाकसा में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के शिविर का आयोजन
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद, 16 फरवरी 2024
फाॅरेंसिक, केमिकल एवं फर्टिलाइजार विभाग भारत सरकार के संयुुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह ने आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड के नगर पंचायत चिखलाकसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से बातचीत कर केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत उन्हें मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। केन्द्रीय संयुुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से शिविर में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों एवं उसके निराकरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कर हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। शिविर में केन्द्रीय संयुुक्त सचिव आर पी सिंह ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात् प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत स्मार्ट कार्ड तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत रसोई गैस कनेक्शन वितरण के अलावा शिशुवती माताओं को सुपोषण किट भी भेंट किया। इस दौरान अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डौण्डी सुरेश साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।