मातृ पितृ दिवस पर पालकों व शिक्षकों का मिला आर्शीवाद… छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा का दिया संदेश
दुर्गम दास गर्वित मातृभूमि बेमेतरा – खंडसरा हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा में मातृ पितृ दिवस 2024 का आयोजन हुआ जिसमें अध्यनरत विद्यार्थियों के माता-पिता अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे जहां सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के चरण पखारे वही विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें मंचासीन कर कार्यक्रम की शुरुआत कर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजन, अर्चन , वंदना गायन छात्र कु.आयुषी ,मुस्कान एवं साथियों ने किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक महादेव कौशल ने मातृ -पितृ पूजन की महत्ता ,आवश्यकता को बताते हुए उन्हें अपने माता-पिता के प्रति सदैव कृतज्ञ रहने की सीख दी तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपने उपस्थित माता-पिता का क्रमशः आरती, गुलाल पुष्पों के साथ पूजन कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर गले लगे इस दौरान सभी का हृदय द्रवित हो गया। पूजन के सामूहिक दृश्य से सभी आनंदित थे। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू ,अजय शर्मा ,नीलम तिवारी, रोहित वर्मा ने उपस्थित माता -पिताओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया छात्र अनिकेत, युवराज सिंह ,कोकिला ने माता-पिता के सम्मान में उनकी महत्ता का गुणगान किया जिससे माता-पिता के आंखें भर आई।उपस्थित माता-पिताओं ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की !वहीं माता पिताओ ने विद्यालय मे संचालित कृषि ट्रेड एवं आईटी ट्रेड कक्षा का अवलोकन भी किया। संबंधित ट्रेड के रोहित वर्मा ,मोहित रावत ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी जिससे माताएं अचंभित होते हुए संतुष्टि जाहिर की विद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित माता, पिता के लिए समोहिक स्वल्पाहार की भी व्यवस्था किया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज पांडेय, पंकज ,रोशन ,नीतू कविता, गोदावरी ,स्वाति,युगेंद्र का विशेष योगदान रहा ।