जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान मे संपन्न…
जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान मे संपन्न…
सूरजपुर/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान सागर सिंह की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान के सभाकक्ष में दिनांक 14/2/24 को रखा गया था। जिसमें एजेंडानुसार कई विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें जल आपूर्ति की समस्या का निराकरण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, (पीएचई) विभाग को निर्देशित किया गया, साथ ही एमसीएच भवन के पाइपलाइन, वार्डों में सेंट्रलाइज एसी एवं अस्पताल के मरम्मत एवं पुताई कार्य, सीएससी भैयाथाने उपलब्ध वाहनों का नियमित मेंटेनेंस एवं मासिक अनुमानित पीओएल व्यय तथा अन्य विभिन्न विषयों के प्रस्ताव चर्चा उपरांत पारित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में कंडम एवं जंग लगे सामान को अपलेखन करने हेतु समिति गठित करने हेतु निर्देशित किए गए। इसके उपरांत अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान विनय गुप्ता, परियोजना अधिकारी मो इमरान खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी, बीएमओ डॉ उत्तम सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक कंचन जायसवाल, खंड लेखा प्रबंधक राम सिदार, आरएमए तोपान सिंह दायमा, बीईटीओ केपी रवि, नेत्र सहा. अधिकारी अमित चौरसिया, नर्सिंग ईन्चार्ज रागनी मांझी, पीताम्बर यादव, जीवनदीप कार्यकारिणी के सदस्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।