समस्त सेवा सहकारी समितियों से धान परिवहन कराये जाने को दिया कलेक्टर को पत्र – संतोष सांडे
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
नवागढ़ – नवागढ़ ब्लॉक से समस्त सेवा सहकारी समितियों में लिमिट से तीन गुणा ज्यादा धान नवागढ़ ब्लॉक से समस्त सेवा सहकारी समिति में रखा हुआ है। व धान का परिवहन नहीं होने के कारण धान साल्टेज , सुखद, व बे मौसम पानी से रखा हुआ धान में काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जिस कारण नवागढ़ ब्लॉक से समस्त सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों को नुकसान हो सकता है केन्द्रों का नाम मुरता, बुदेला, पुटपुरा, मारो, कोढीकला, नारायणपुर, टेमरी, बोरतरा , झाल, हाथाडाडू, कटई अधियारखोर, बदनारा, संबलपुर, नांदघाट, रनबोड़, प्रतापपुर तिलाईपार, नेवसा, नवागढ़, छिरहा नवागांव, गुजेरा , मऊ, चंदन, बूचीपुर, कुंरा, भिलौनी , आदि समस्त सेवा सहकारी समितियों में धान अधिक मात्रा में रखा हुआ है जिसका परिवहन आज तक नही हुआ है। जिसके चलते पत्रकार संतोष सांडे ने कलेक्टर को दिया पत्र।