सोरिद से फिंगेश्वरी मार्ग में ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध रूप से सागौन के लट्ठों की तस्करी करते पकड़ाए
सोरिद से फिंगेश्वरी मार्ग में ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध रूप से सागौन के लट्ठों की तस्करी करते पकड़ाए
वन विभाग गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही
गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद :- मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त श्री जे. आर. नायक (भा.व.से.) के मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी गरियाबंद श्री मयंक अग्रवाल (भा.व.से.) के निर्देशन में वन अपराधों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने के निर्देशों के अंतर्गत कल दिनांक 01.02.2022 को उप वनमंडलाधिकारी
राजिम श्री यू.एस. ठाकुर (स.ब.सं.) के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान सोरिद से फिंगेश्वरी मार्ग में ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध रूप से सागौन के लट्ठों का
परिवहन करते हुए अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किया गया। विगत कई दिनों से मिल रही शिकायत के चलते कल दिनांक 01.02.2022 को रात्रि लगभग 11.00 बजे रात्रि गश्त के दौरान सोरिद से फिगेश्वरी मार्ग में एक ट्रेक्टर पावर ट्रेक ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG04 LY 4823 (ट्राली सहित) संदिग्ध रूप से पाया गया जिसकी जांच हेतु संबंधित वाहन चालक को वाहन रोकने हेतु इशारा किया गया परंतु उनके द्वारा ट्रेक्टर तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया। शक के आधार पर उक्त ट्रेक्टर का पिछा किया गया एवं थोड़ी दूर पर ट्रेक्टर को रोक लिया गया। ट्रेक्टर की जांच करने पर पाया गया की ट्रेक्टर की ट्राली में 03 नग सागौन प्रजाति के लट्ठे रखा हुआ था। वनोपज के संबंध में अपराधियों से पुछताछ करने एवं दस्तावेज मांग करने पर उनके द्वारा कोई भी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पकड़े गए अपराधी हेमलाल सिन्हा पिता मनहरण सिन्हा एवं जागेश्वर निषाद पिता राजकुमार निषाद ग्राम सोरिद के निवासी हैं जिनके पास से अवैध रूप से काटे गए 03 नग सागौन = 0760 घ.मी. (राशि 81656.00) अवैध रूप से परिवहन के दौरान जप्त किया गया। अपराधियों के विरूद्ध वनक्षेत्र से सागौन की वृक्ष की कटाई कर अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया जिन पर कार्यवाही करते हुए दफा 52 भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) क एवं धारा 41 तथा धारा 42 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12465/25 दिनांक: 01.02.2022 दर्ज कर जप्त वाहन की राजसात की कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर श्री शिवशंकर तिवारी, श्री खेमलाल डडसेना, स.प.अ. फिगेश्वर, श्री रणजीत सिंह ठाकुर वर श्री अगेश्वर साहू व.र. श्री मिथलेश यादव वर श्री प्रेमलाल नामदेव व.र एवं श्री राजकुमार पटेल बनचौकीदार तथा प्रदिप यादव, घरमा निषाद, लुकेश साहू, नन्दू धीवर, सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा।