वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना राजादेवरी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार.देखिए खास खबर…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना राजादेवरी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
गर्वित मातृभूमि/ लिलेश्वर प्रसाद निषाद/ बलौदाबाजार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव , राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी राजादेवरी निरीक्षक आर.एस.ठाकुर के निर्देशन में थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 11.02.2024 को थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम राजादेवरी में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया संजय यादव पिता सीताराम यादव उम्र 23 साल ग्राम राजादेवरी थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से ₹8000 कीमत मूल्य का कुल 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना राजादेवरी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर.तेजराम ध्रुव, आर. बलराम निराला, हरिप्रसाद यादव का विशेष योगदान रहा।