December 23, 2024

बीईओ ने कन्या शाला जयनगर का किया औचक निरीक्षण,शाला विकास के कार्यों को सराहा।

बीईओ ने कन्या शाला जयनगर का किया औचक निरीक्षण,शाला विकास के कार्यों को सराहा

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/विश्रामपुर – विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर भानुप्रताप चंद्राकर के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित एवं अध्यापन कार्य करते हुए पाए गए। निरीक्षण के दौरान श्री चन्द्राकर के द्वारा भी सभी कक्षाओं में अध्यापन कार्य कराते हुए बच्चों से हिंदी व अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक पठन कराकर व प्रश्न पूछकर उनके शैक्षिक स्तर का अवलोकन किया गया। बच्चों के शैक्षिक स्तर की विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई। साथ ही विद्यालय की शैक्षणिक प्रिंटरिच वातावरण,विद्यालय के भीतर और बाहरी परिवेश की रखरखाव एवं स्वच्छता तथा प्रबंधन पर संस्था प्रमुख हर्ष नारायण शर्मा के कार्यों के लिए प्रसन्नता जाहिर की गई। तत्पश्चात शिक्षक उपस्थिति पंजी, मध्यान्ह भोजन पंजी, शिक्षक डायरी सहित विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए सकारात्मक सुझाव दिया गया। इस दौरान उपचारात्मक शिक्षा, छात्राओं की दर्ज संख्या बढ़ाने व सुचारू प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय संकुल समन्वयक जयनगर शिक्षा नेल्सन बेक, विद्यालय के प्रधान पाठक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *