ग्राम पंचायत संजय नगर में विकासखंड स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया
ग्राम पंचायत संजय नगर में विकासखंड स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया
सूरजपुर 11 फरवरी 2024 / उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ डॉक्टर आर एस बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में पशुधन विकास विभाग विकासखंड सूरजपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत संजयनगर में पशु मेला पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | मेला के माध्यम से पशुपालकों को नस्ल संवर्धन, पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण,पशुपालन हेतु के सी सी, यूरिया पैरा उपचार, अजोला उत्पादन, टीकाकरण के संबंध में जानकारी विभागीय अमले द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया l
मेले में आयोजित पशु प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियो के 58 पशुधन ने भाग लिया जिसमें विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जजिंग किया गया एवं पशुपालकों को श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया मेला में माननीय जनप्रतिनिधि श्री संदीप सरकार जी ,श्री बाबूलाल राजवाड़े जी ,श्री सोमारी मंडल जी ,श्री वीर बहादुर सिंह जी ,श्री कैलाश सिंह जी ,श्री दिलीप सरकार जी,मोहम्मद एजाज सिद्दीकी जी ,एवं पशुधन विकास विभाग से अतिरिक्त उपसंचालक डॉक्टर महेंद्र पांडे पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ विवेक प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर गोविंद साहू, डॉक्टर आशुतोष चौबे व सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जयलाल पैकरा ,श्री एस एस शांडिल्य, श्री जेपी लाल सिन्हा,श्री अंगूराम पैकरा, श्री सत्येंद्र सिंह शांडिल्य, श्री विभीषण सिंह ,श्री खूबसूरत सिंह एवं पी ए आई डब्लू श्री शिवनाथ राम ,श्री पूरन राम ,श्री श्याम चंद एवं श्री जयपाल राम ,श्री उत्तम नदी, श्रीमती नीतू रानी मंडल आदि उपस्थित रहेl