छ.ग. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ त्रिवर्षीय कलेंडर का हुआ विमोचन
छ.ग. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ त्रिवर्षीय कलेंडर का हुआ विमोचन
गर्वित मातृ भूमि देव पटेल पिथौरा :- छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा संगठन को मजबूत करने व एक नई दिशा देने व साथ ही सभी शासकीय लिपिकों को एकजुट करने के उद्देश्य से आज छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ पिथौरा के द्वारा त्रिवर्षीय कलेंडर का विमोचन किया गया । इस कलेंडर के विमोचन संघ के पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश साहू द्वारा किया गया । साथ ही मुकेश साहू ने कहा संगठन को मजबूत करने व सभी विभाग के लिपिक साथियों को एकजुट करने के उद्देश्य से आज छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा त्रिवर्षीय कलेंडर का विमोचन किया गया जिसमें वर्ष 2022, 2023 व 2024 का विमोचन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक दुष्यंत यादव ,ओम नारायण डडसेना प्रमुख सलाहकार, कीर्ति ठाकुर ,परमेश्वर बाघ ,रामकिशन वर्मा ,विनीता दीक्षित, पुष्पा मार्को, शैलेंद्र नायक, लिंगराज साहू ,अजय तांडी,सीताराम पैकरा ,डिग्री बरिहा, डिगेश्वर दीवान ,प्रशांत मेश्राम उपस्थित रहे ।