नवागढ़ नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री संतोष देवांगन तथा “युवा अध्यक्ष श्री खुमान देवांगन (मोन्टू)” को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.देखिए खास खबर….
*नवागढ़ नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री संतोष देवांगन तथा “युवा अध्यक्ष श्री खुमान देवांगन (मोन्टू)” को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.*
*बेमेतरा/नवागढ़ – नगर देवांगन समाज नवागढ़ की आवश्यक बैठक आज दिनाँक 11/02/24 दिन रविवार को “देवांगन धर्मशाला महामाया मंदिर के पास नवागढ़ में रखा गया था,जिसमें नगर देवांगन समाज नवागढ़ के कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया,नगर देवांगन समाज नवागढ़ के “अध्यक्ष” के पद पर श्री संतोष देवांगन,”सचिव” श्री जित्तू देवांगन,तथा “युवा अध्यक्ष” के पद पर श्री खुमान देवांगन (मोन्टू) को सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया है*
*पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला सलाहकार श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि,आज नगर कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया है, जिसमे अनुभवी एवं ऊर्जावान लोगो को नया दायित्व दिया गया है निश्चित ही इससे समाज को नई दिशा मिलेगी*.
*जिला सलाहकार श्री दीपचंद देवांगन ने कहा कि,नये लोगों को जिम्मेदारी दी गई है सक्रियता से कार्यकारिणी समाजहित में कार्य करेगी*
*उक्त बैठक मे श्री दीपचंद देवांगन (शिक्षक),श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) श्री गजराज देवांगन, श्री सनत देवांगन,श्री अजय देवांगन,श्री कार्तिक देवांगन,श्री अरुण देवांगन, श्री ईश्वरी देवांगन, श्री जितेन्द्र देवांगन,श्री गणेश देवांगन, श्री संदीप देवांगन, श्री राजा देवांगन,श्री लखन देवांगन, श्री सुरेश देवांगन, श्री वीरेन्द्र देवांगन, श्री बसंत देवांगन,श्री रमेश देवांगन तथा नगर के अन्य स्वजातिय जन उपस्थित थे, सभी स्वजातिय जनोँ ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी है*