भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासघ सूरजपुर जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।
सुरजपुर/:– भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार संघ ने जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने के साथ-साथ ब्लॉक स्तर का ऐलान किया है. संघ के बैठक में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, और डिजिटल मीडिया से जुड़े सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे जहा जिला अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर रामानुजनगर अंतर्गत कौशलपुर सामुदायिक भवन में संभागीय अध्यक्ष राकेश जयसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के दिशा निर्देश और संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
जिला कार्यकारणी
सुमंत साहू महासचिव, रामकृष्ण साहू संयुक्त सचिव, मो.सुल्तान जिला सचिव, लोकेश गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष, मोहन प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी, शशि रंजन सिंह संगठन सचिव, जयप्रकाश साहू जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
ब्लॉक कार्यकारणी
राजेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रामानुजनगर, दीपन मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनगर, फलेन्द्र राजवाड़े ब्लॉक उपाध्यक्ष रामानुजनगर, गिरीश कुमार विश्वास कोषाध्यक्ष रामानुजनगर के पद पर नियुक्त किया गया वही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नए सदस्य के रूप में जाहिर खान, इस्माइल खान को शामिल किया गया।