महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ओड़गी के “महतारी वंदन योजना” शिविर का किया अवलोकन- अपने बीच मंत्री को देख, महिलाओं के चेहरे पर दिखी खुशी
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ओड़गी के “महतारी वंदन योजना” शिविर का किया अवलोकन
-अपने बीच मंत्री को देख, महिलाओं के चेहरे पर दिखी खुशी
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/10 फरवरी 2024/ महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा ओडगी विकासखंड अंतर्गत दुरूस्त क्षेत्रों में दौरा करते हुए महतारी वंदन योजना अंतर्गत आयोजित शिविरों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े द्वारा शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आवेदन भरने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा महतारी वंदन योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने वाले हितग्राही अपने बीच मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को पाकर अत्यंत प्रसन्न हुई और उन्होंने उनका आभार भी व्यक्त किया।