ओड़गी मंडल में “नारी शक्ति वंदन व गांव चलों” अभियान का हुआ श्रीगणेश. भवंरखोह व आनंदपुर में पहुंचे प्रवास प्रभारी
ओड़गी मंडल में “नारी शक्ति वंदन व गांव चलों” अभियान का हुआ श्रीगणेश
भवंरखोह व आनंदपुर में पहुंचे प्रवास प्रभारी
ओड़गी– सूरजपुर भाजपा ओड़गी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में ओड़गी मंडल में गुरुवार को नारी शक्ति व गांव चलों अभियान का श्रीगणेश हुआ.इस अभियान के लिए ओड़गी मंडल के प्रत्येक पोलिंग बूथ में एक प्रवास प्रभारी व एक कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं. इसी क्रम में ओड़गी मंडल के भवंरखोह व आनंदपुर पोलिंग बूथ पर गुरुवार को प्रवास प्रभारी पहुंचे. जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता नारी शक्ति व गांव चलों अभियान में शामिल हुए.गांव चलो व नारी वंदन अभियान के मुख्य विषय अन्तर्गत गांव भवंरखोह व आनंदपुर में जो समस्याएं हैं.वहां जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में जाना गया.
जहां पर आम जनता से मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया गया.साथ ही साथ पार्टी की जो गतिविधियां हैं जैसे बूथ कमेटी, स्वच्छता अभियान, बूथों को किस तरह से मजबूत करने पर विचार किया गया. साथ ही एक बार फिर देश में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. वहीं उपस्थित महिलाओं ने मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर प्रवास प्रभारी प्रियंशु यादव, रामबरन राजवाड़े, जितेन्द्र यादव, रमेश यादव, मोहरसाय , शिवशंकर, सुखराम,जगदीश पंडों, चम्पा लाल, राजेश, विमला, फुलेश्वरी, शिवकुमारी, धनपतिया व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.