पुलिस अधीक्षक व एसडीएम को गरमायी समारोह में दी गयी विदाई
गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) व अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी साजा श्री विश्वास राव मस्के का गरमायी समारोह में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू का स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता स्थानांतरण होकर, पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही, अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) सीईओ ज़िला पंचायत राजनादगाँव हुआ है।श्री मस्के डिप्टी कलेक्टर जशपुर पदस्थ किया गया है। सभी का गुरुवार को सर्किट हाउस प्रांगण में गरमायी विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। आयुक्त श्री राठौर ने कहा की यहाँ एसडीएम तौर पर पदस्थ सुश्री सुरुचि सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान अच्छा काम किया।इसलिए उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की आगे भी वे नई जिम्मेदारी का सफलता के साथ निर्वहन करेंगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना और नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री साहू से उनका पुराना परिचय भी रहा है। समय पर जिलों में एक साथ काम किए हैं। एक साथ कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा। श्रीमती गुप्ता के कार्यकाल में अपराधों पर लगाम लगी। उन्होंने अपराधों को भी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने का सार्थक प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन की टीम ने जिले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि मुझे यहाँ अभी ज्यादा दिन नहीं हुए किंतु जितने दिन हुए उसमें जिले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का अच्छा तालमेल रहा। कोई भी कार्य करने के लिए टीम भावना बेहद जरूरी है और यह भावना हाल ही में मुख्यमंत्री के जूनी सरोवर मेला प्रवास के दौरान देखने को मिली। उन्होंने सुश्री सुरुचि सिंह और श्री मस्के के कार्यों की तारीफ की और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामना दी।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र शास्त्री ने भी पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता के कार्यों की तारीफ की।उन्होंने कहा उन्होंने और श्रीमती गुप्ता ने बेमेतरा में एक ही तारीख एक जून 2023 को पदभार ग्रहण किया।कम समय में उन्होंने अच्छे काम की बदौलत यहाँ की जनता का दिल और विश्वास जीता। इसके लिए उन्हें बहुत बधाई।
विदाई समारोह को जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर द्व्यू डॉ अनिल बाजपेयी,श्री सी.एल मार्कण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल,एसडीओपी श्री मनोज तिर्की, सहित एनी अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके साथ किए कार्यों और अनुभवों को साझा किया।
वही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने रोचक बात बताते हुए मजाकिया अन्दाज़ में कहा कि श्रीमती भावना जब सूरजपुर की पुलिस अधीक्षक थी तब भी मैंने उनसे चार्ज लिया और यहाँ भी यही हो रहा है। सभी ने ठहाके लगाये। उन्होंने कहा लेकिन यह नौकरी का हिस्सा है।उन्होंने सभी को अपनी शुभकामना दी और यहाँ की पुलिस और जिला प्रशासन की पूरी टीम से भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की।
एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि बेमेतरा में सेवाकाल के दौरान उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई, उसको उन्होंने पूरी लग्न व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। सुश्री सुरुचि और श्री विश्वास राव मास्के ने कहा कि यहां ज़िला मुख्यालय कलेक्ट्रेट,के साथ ज़िला पंचायत में भी जाने किया। उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यहां की जनता और अधिकारियों-कर्मचारियों से उनको भरपूर सहयोग मिला है, जिसे वे हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर कलेक्टर मुंगेली श्री राहुल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में आभार प्रदर्शन नव नियुक्त एसडीएम बेमेतरा श्री युगल किशोर उर्वशा ने किया।